लोकल इंदौर .प्रदेश के सबसे बड़े इंदौर के एम् वाय अस्पताल में रविवार को एक महिला की गेट पर डिलीवरी हो गयी । महिला को आज सुबह ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उसे प्रसव पीड़ा शुरु होने के बाद किसी ने उसकी तरफ ध्यान नही दिया तो वह दर्द से करहाती हुई हॉस्पिटल के गेट तक पहुंच गई।जहां महिला की डिलेवरी हो गई। महिला और शिशु को तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया। परिजनो के मुताबिक बच्चा खतरे से बाहर है। कोमल नामक इस प्रसूता को जो मूलत है और की है और इंदौर में अहीरखेड़ी में रह रही है को प्रसव पीडा के चलते उसे एमवायएच में भर्ती कराया गया था।