इंदौर को आज नर्मदा आदोलन जैसे संघर्ष की आवश्यकता
लोकल इंदौर 5 जुलाई।इंदौर की आज की परिस्थितियों को देखते हुए 1970 में शुरू किए गए नर्मदा आंदोलन की तरह आज गैर राजनैतिक संघर्ष की आवश्यकता हैं।
यह बात आज नर्मदा आदोलन प्रारंभ करने के चालीस साल पूर्ण होने पर आयोजित संगोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं ने कही। गौरतलब है कि 5 जुलाई 1970 को इंदौर में देश में आजादी के बाद सबसे बडा गैर राजनैतिक आंदोलन नर्मदा को लेकर शुरू किया गया था। इस आंदोलन में युवओं की खासी भूमिका थी। 54 दिनो चले इस आन्दोलन में ना ही कोई नेता था ना ही कोई पदाधिकारी। गैर राजनैतिक रूप से यह आंदोलन इंदौर में एक इतिहास कायम कर गया था। आज इस संगोष्ठी में पदम् श्री अभय छजलानी पूर्व सांसद कल्याण जैन पूर्व मंत्री चन्द्र प्रभाष शे खर मुकुंद कुलकर्णी सुभाष कर्णिक आदि लोग उपस्थित थें।
वक्ताओं ने आज इंदौर में बिगडती परिस्थितियों के चलते उसी तरह के गैर राजनैतिक आंदोलन की आवश्यकता बताई ।