लोकल इंदौर .इंदौर में २४ अप्रैल को होने वाले चुनाव में जिले के मतदाता 25 लाख नदो सांसदों को चुनेगें , जिसमें से 23 लाख इंदौर के सांसद के लिए वोट डालेंगे, जबकि जिले के महू के करीब ढाई लाख मतदाता धार संसदीय क्षेत्र के लिए वोटिंग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को इसका पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में सर्वाधिक मतदाता इंदौर-5 में 3.5 लाख है। इंदौर शहर की पांचों सीट, राऊ, सांवेर, देपालपुर विस के मतदाता इंदौर के सांसद के लिए वोट डालेंगे, तो महू विस क्षेत्र के करीब ढाई लाख मतदाता धार सांसद के लिए वोटिंग करेंगे। जिले में 2279 बूथों पर वोटिंग होगी। जिले के कुल पच्चीस लाख मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या बारह लाख है। करीब 90 मतदाता(किन्नर) अन्य श्रेणी के है। इंदौर के वोट जहां नेहरू स्टेडियम में गिने जाएंगे वहीं महू की रिपोर्ट धार के पीजी कॉलेज ग्राउंड पर होगी।