लोकल इंदौर 2 जुलाई।आमजन को दुर्घटना, अपराध एवं अन्य आपत्ति काल में त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध करवाने 108 एम्बुलेंस सेवा की तरह पुलिस कंट्रोल-रूम बनाया जाएगा। इसका नम्बर 100 होगा। इसे पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इंदौर जिले सहित प्रदेश के चार जिलों क्रमश: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जिले में प्रारंभ किया जाएगा। गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने इस संबंध में मंगलवार को भोपाल में अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।