लोकल इंदौर 21 अगस्त। प्रदेश के उद्योगमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के चंदन नगर में हुई घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए कहा कि
ऐसे विषय पर राजनीति नहीं करना चाहिए।उनके हिसाब से इस तरह के दंगे शहर के विकास को रोकते है। उन्होनें दंगे के पीछे कांग्रेस का हाथ होने का भी शंका जताई।
रक्षाबन्धन का त्यौहार मनाने परदेशीपुरा आस्था आश्रम पहुंचे श्री विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा में कहाकि कहाकि कांग्रेस के एक बडे नेता के यह कहने के बाद कि शि्वराजसिंह दंगा करा सकते है के बाद इंदौर में दंगा होने से लगता है कि कांग्रेस के इशारे पर तो ये दंगे नहीं हुए। उन्होंने कहाकि दंगा कराना विकास विरोधी है जब मंदी के दौर में इंदौर में निवेश आ रहा है तक ऐसा करना गलत है।
उधर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र हार्डिया ने आज एम वाय अस्पताल में भर्ती घायलो का देखने के बाद कहा कि सबका इलाज शासन की ओर से किया जाएगा । उनके अनुसार दंगे के दोषी लोगों को बक्क्षा नहीं जाएगा। चंदन नगर क्षेत्र में आज उूसरे दिन भी कफ्यू जारी है।