लोकल इंदौर 15 जुलाई। बीत कुछ दिनों से चल रही इन्दौर देवास उपनगरीय बस संचालकों की हडताल सोमवार शाम समाप्त हो गई है। ऐसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश पाल ने बताया कि देवास कलेक्टर और एसपी के आश्वासन के बाद हडताल समाप्त कर बसों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। गौरतलब है कि कलेक्टर के इन बसों को बस स्टेंड के बाहर करने के बाद से ही बस संचालक हडताल पर चले गए थे।