इंदौर ने उज्जैन को 10 विकेट से हराया

लोकल इंदौर3 जून। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा होल्कर स्टेडियम में खेली जा रही जे. एन. भाया स्मृति क्रिकेट स्पर्धा में आज इंदौर ने धमकेदार शुरूआत करते हुए उज्जैन को दस विकेट से हरा दिया ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए उज्जैन की पूरी टीम 18.5 ओवर में 84 रन बना कर आउट हो गई । उज्जैन की ओर से 8 खिलाडी बिना दहाई का आंकडा छुए बगैर पवेलियन लौट गए । सर्वाधिक रन पायस बिडवई ने 30 रन नाटआउट रह कर बनाए । इंदौर की ओर से 4 विकेट लेने वाले सुरेन्द्र मालवीय को मैन आफ दि मैच से नवाजा गया ।
उज्जैन के निर्धारित 85 रन का पीछा करने उतरी इंदौर की टीम ने बिना कोई विकेट गवाएं 9.4 ओवर में ही बना कर मैच अपने नाम कर लिया । सलामी जोडी अमित पाल और जलस सक्सेना 56 और 34 रन बना कर नाबाद रहे। अमित ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए।