इंदौर ने जीती ओवरआल चैंपियनशिप

images (6)
लोकल इंदौर 9 जून। 42वीं राज्यस्तरीय तैराकी स्पर्धा में मेजबान इंदौर जिले ने तैराकी, गौताखोरी और वाटरपोलो में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1105 अंकों के सात ओवरआल चैंपियनशिप अपने नाम की। 719 अंकों के साथ भोपाल उपविजेता रहा। महू नाका स्थित तरणपुषकर पर हुए समापन समारोह में खिलाडिय़ों को महापौर कृष्णमुरारी मोघे, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, एमआईसी सदस्य अजयसिंह नरूका, पार्षद सुधीर देडग़े, लक्ष्मी हेंमंत, भूपेन्द्र होल्कर ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बीबी कस्बे, रमेश व्यास,पीयूष शर्मा, लोकेनद्रसिंह राठौर, रविन्द्र दुबे व योगेन्द्रसिंह राठौर भी उपस्थित थे। स्वागत सीमांत द्विवेदी, बंटी मिथोरा, विशेष पाठक, मनीश बिरथरे, सागर टोंडे ने किया।
अंतिम दिन हुए मुकाबलों के आधार पर डायविंग में बालक ग्रुप 3 में इंदौर की पलाश मोटवानी, ग्रुप 2 में संकत दुबे व ग्रुप 1 में गौरव रघुवंशी को व्यक्तिगत चैंपियनशिप दी गई। वहीं बालिका वर्ग में काजल व भाविका पिंगले ने श्रेष्ठता साबित की। तैराकी के ग्रुप 1 में अभिसार वर्मा और शुभम उपाध्याय ग्वालियर, ग्रुप 2 में वरूण पटेल जबलपुर व उमेश शर्मा इंदौर, ग्रुप 3 में अदवेद बागे इंदौर व ग्रुप 4 में पीयूष शर्मा इंदौर ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती।
बालिका वर्ग के ग्रुप 1 में निहारिका बत्रा ग्वालियर व आयुषी सेंगर भोपाल संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रही। ग्रुप 2 में इंदौर की तनवी सतीश, ग्रुप 3 में नेहा मेध्यु व ए यू जैन इंदौर व ग्रुप 4 में अनन्या सिंह भोपाल ने बाजी मारी। वाटर पोलो के खिताबी मुकाबले में इंदौर ने भोपाल को 13-3 से हराया। इस स्पर्धा के आधार पर गोवा में होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर व हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए म.प्र. टीम का चयन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×