इंदौर पीथमपुर बस संचालकों को नोटिस
लोकलइंदौर 30 जून । परिवहन विभाग ने इंदौर से पीथमपुर के बीच चलने वाली बसों के संचालकों को नोटिस दिए है।ये बसें परमिट में दर्ज मार्ग को बदलकर राऊ होकर चल रही है।
आरटीओ के मुताबिक इंदौर से पीथमपुर के लिए कुल 24 बसों को परमिट दिया गया है। इसमें 10 बसें एआईसीटीएसएल की हैं और शेष 14 निजी संचालकों की।
लेकिन ये बसे राजेंद्र नगर, केट रोड, सोनवाय, पीवड़ाय, पीथमपुर होकर इंडोरामा तक के अपने तय परमिट मार्ग के बजाए राजेंद्र नगर से राऊ होकर सोनवाय,पीवड़ाय होते हुए पीथमपुर और इंडोरामा तक जाती है। यानी बसें बिना अनुमति राऊ होकर चल रही है।जिससे इंदौर महू बसों को घाटा हो रहा है।आरटीओ जांच कर रहे है