लोकल इंदौर 20 जुलाई। इंदौर में बीआरटीएस में सिंगल सिस्टम के लिए 54 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। इसमें परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप से क्रियान्वित किये जाने के लिए इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम लागू किया जायेगा। इस सिस्टम के लागू होने पर बस ट्रांजिट ट्रवल टाइम का निर्धारण, ऑटोमेटिक टिकट सिस्टम एवं सी.सी.टी.वी. सरवायलेंस सिस्टम लगाया जा सकेगा। नगरीय प्रशासन मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने नई दिल्ली में आज केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री कमलनाथ से मुलाकात कर प्रदेश की लंबित योजनाओं के संबंध में चर्चा की। चर्चा के बाद भोपाल, इंदौर बीआरटीएस के साथ भोपाल के बड़े तालाब के संरक्षण के लिए 221 करोड़ रुपये के प्रस्तावों की मंजूरी शहरी विकास मंत्रालय द्वारा दी गई।