इंदौर मुंबई दुरंतो बाल बाल बची

लोकल इंदौर 19 जुलाई .इंदौर से मुंबई के लिए करीब 800 यात्रियों को लेकर रवाना हुई दुरंतो ट्रेन लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के पास दो बार अनकपल हुई। ट्रेन को दुरूस्त और रवाना करने में 4 बजे घंटे का समय लगा। हालांकि देर रात 3 बजे ट्रेन लक्ष्मीबाई नगर से मुबंई के लिए रवाना हो पाई। कुल मिलाकर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
इंदौर से रात 11 बजे 14 कोच का रैक लेकर दुरंतो ट्रेन रवाना हुई। कुछ किमी आगे बढ़ते ही डायमंड क्रॉसिंग पर गार्ड कोच से पैसेंजर कोच अलग हो गए। दोनों कोच आपस में अनकपल हो गए। रेलकर्मिर्यो ने तुरंत इस तकनीकी गड़बड़ी को सुधारा और ट्रेन का रवाना किया, लेकिन फिर से गार्ड कोच और पीछे लगे पैसेंजर कोच को जोड़ने वाली कड़ी अलग हो गई। इसके बाद ट्रेन को कपल किया गया और वापस लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर लाया गया।डायमंड क्रॉसिंग के पहले तक लंबी दूरी की ट्रेन की स्पीड 60 किमी प्रति घंटा होती है। अगर यह स्पीड अधिक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था,