लोकल इंदौर 6 अगस्त .इंदौर में सन 2016के बाद दूसरी बार देश भर के बांस उत्पादको की इंदौर में राष्ट्रीय समिट का आयोजन किया जा रहा है। 11 और 12 अगस्त को होने वाली इस समिट में देश भर के बांस उत्पादक हिस्सा लेंगे।जानकारी के मुताबिक़वन विभाग द्वारा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर मेंआयोजित इस समिट में देशभर से 50 से ज्यादा उत्पादक और उपयोग करने वाले शामिल हो रहे हैं। इसके पहले भी इंटरनेशनल स्तर की समिट इंदौर में हो चुकी है। समिट में देश में जहां भी बांस का बेहतरीन उपयोग हो रहा है, उसका प्रदर्शन किया जाएगा। बांस को बढ़ावा देने के लिए, फर्नीचर के लिए लकड़ी के विकल्प के रूप में स्थापित करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं, इसके बारे में भी बताया जा रहा है।