इंदौर में अगवा कर पति के सामने ही पत्नी से सामूहिक बलात्कार

लोकल इंदौर 21 जून .शुक्रवार रात भंवरकुआ पुलिस ने एक महिला को अगवा आकार उसके पति के सामने ही उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है .
घटना पालदा इलाके में गुरुवार रात हई . बताया जा रहा है कि उद्योग नगर में एक कारखाने में चौकीदारी करने वाले एक दम्पत्ती को देर रात 5 -6 नकाबपोश बदमाशो ने घर में घुस कर मारा पीता और छकू की नोक पर दोनों को वेन में अज्ञात स्थान पर लर गए तथा पति को चाक़ू मारे और उसके सामने ही उसकी पत्नी से सामुहिक रूप से बलात्कार किया . बाद में ये दम्त्ती घर लौटा और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई .