इंदौर में अज्वा’ को लांच किया अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने

लोकल इंदौर 25 अप्रेल। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने गुरुवार को इंदौर में वैवाहिक आभूषण संग्रह ‘अज्वा’ को अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने लांच किया। 22 कैरेट सोने से निर्मित अज्वा वेडिंग ज्वेलरी भारतीय वैवाहिक परम्परा के सात फेरो से प्रेरित होकर बनाई गई है।
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के विपिन शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हूए बताया कि ‘अज्वा’ मुबंई, नई दिल्ली, चेन्नई, बैंगलोर, नागपुर, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, बडौदा, वापी, भावनगर और वालसाड में लांच करने के बाद गुरुवार को इंदौर मे लांच किया.फिल्म अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने अज्वा कलेक्शन के आभूषणो को पहनकर प्रदर्शित किया।