लोकल इंदौर। इंदौर में गुरुवार को भी दो दिन खाद्य विभाग की टीम ने मिलावटी होने की धेनु मार्केट मे सिद्धार्थ इंटरप्राइजेस पर छापा मार कार्रवाई करते हुए 50 किलो पनीर जप्त। किया ।जानकारी के अनुसार कम्पनी ऑनलाईन आर्डर पर माल सप्लाय करती है, जो मकान के तीन कमरों में संचालित हो रही है। जांच के दौरान डीप फ्रीजर में ५० किलो पनीर, ४० किलो घी और ३० किलो दही जब्त किया। कर्मचारियों ने करीब ५० किलो पनीर घर के बाहर रखा हुआ था। कहना था कि खराब हो गया था, इसलिए उसे फेंकने के लिए रखा गया।