लोकल इंदौर . इंदौर में आप पार्टी के प्रवक्ता प्रशांत भूषण एक बार फिर हिंदूवादी संगठन के आवेश शिकार बन गए। होटल अप्सरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक शख्स पीछे से आया और उसने आक्रमक अंदाज में प्रशांत भूषण की टोपी उतार कर टेबल पर पटक दी और नारेबाजी करने लगा, वहां मौजूद आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उसे घेर लिया देखते देखते कॉन्फ्रेंस हंगामे में तब्दील हो गई। हैरान करने वाली बात यह भी थी की हंगामा पुलिस की मौजूदगी में हुआ। हंगामा कर लोग राष्ट्रवादी देवपथ संस्था के थे, प्रशांत भूषण इंदौर में आप पार्टी के प्रत्याशी अनिल त्रिवेदी के पक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेस कर रहे थे।