लोकल इंदौर 11 अगस्त । इंदौर पुलिस ने आज नाईजिरीया के एक युवक सहित तीन लोगों का गिरफ्तार कर उनके पास से तीन करोड कीमत की आधा किलो ब्राउन शुगर जप्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ये गिरफ्तारी होटल पराग से की गई। जहॉं नाईजीरिया का जान आलिवर दिल्ली की एक महिला पूनम के साथ ठहरा था। पूनम अपने आप को इस विदेशी की टांसलेटर बता रही है। रविवार शाम मंदसौर का प्रवीण राजगुरू नामक युवक इन्हें होटल में ब्राउन शुगर की डिलीवरी देना आया तभी क्राइम ब्रांच ने इन तीनो को हिरासत में ले लिया । आरेपियों को छोटीग्वालटोली पुलिस स्टेशन पर ला कर पूछताछ की जा रही है।