इंदौर में एशिया की सबसे मोटी महिला का आपरेशन
लोकल इंदौर 12अगस्त। । इंदौर में एशिया की सबसे मोटी महिला मरीज पांच साल से मोटापे के कारण बिस्तर पर जीवन गुजार रही 350 किलो वजनी महिला का शनिवार को बेरियाट्रिक सर्जरी का आपरेशन किया गया। अमीना बी (परिवर्तित नाम) का बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) 132 था। मोटापे के कारण इस महिला को एपनिया, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, जोड़ों में सूजन, पल्मोनरी हायपरटेंशन, हाईपोथाराइड आदि बीमारियों ने घेर रखा था। इन बीमारियों के कारण वह पांच साल से बिस्तर पर ही थी। हालत यह थी कि दिन में 12 घंटे उसे वेंटीलेटर के सहारे सांस लेना पड़ती थी। बेरियाट्रिक सर्जन डॉ. मोहित भंडारी और उनकी टीम ने महिला का आपरेशन किया। डॉ. भंडारी ने बताया कि मरीज को बेहोश करना सबसे बड़ी चुनौती थी, क्योंकि वजन बहुत ज्यादा था। नूरी बी, बेरियाट्रिक सर्जरी के लिए मुंबई-दिल्ली के कई अस्पतालों में भी गई थीं, लेकिन आपरेशन में जोखिम के कारण सभी बड़े डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए थे।