लोकल इंदौर 9 अगस्त।जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार को बुधवार को इंदौर में काले झंडे दिखाने और भारी विरोध के चलते आयोजक कन्हैया को चुपचाप कार से सुरक्षित स्थान ले गए।
इंदौर में सेव इंडिया चेंज इंडिया कार्यक्रम के तहत इंदौर में आज उनका व्याख्यान होने वाला है,जिसका विरोध शुरू हो गया है। इस व्याख्यान के लिए कन्हैया कुमार बुधवार सुबह इंदौर पहुँचे और आयोजकों ने उन्हें स्नेहलतागंज स्थित गुजराती समाज के रेस्ट हाउस में ठहराया गया था.. इसकी जानकारी लगते ही हिन्दुवादी संगठनों के कार्यकर्ता वहाँ पहुँच गए और उन्होंने कन्हैया को काले झंडे दिखाते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कन्हैया कुमार के इस आयोजन को लेकर हिन्दुवादी संगठन पहले ही आयोजकों को चेतावनी दे चुके हैं.. संगठनों ने कहा है कि वे किसी भी कीमत पर कन्हैया का कार्यक्रम नहीं होने देंगे.. संगठन के कार्यकर्ता कन्हैया और आयोजकों को काले झंडे दिखाएँगे और आयोजन स्थल पर प्रवेश कर कन्हैया कुमार और उसके समर्थकों, आयोजकों का मुँह काला किया जाएगा। इसी कड़ी में आज हिन्दुवादी संगठनों ने स्नेहलता गंज स्थित गुजराती समाज के रेस्ट हाउस पहुँचकर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने यहाँ कन्हैया कुमार और आयोजकों को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध को देखते हुए आयोजक कन्हैया को चुपचाप कार से सुरक्षित स्थान ले गए।