इंदौर में कांग्रेसियो ने पिलाई मोदी चाय
लोकल इंदौर 22 जून .रेल किराया बढ़ाने के विरोध में आज कांग्रेसी भाजपा की पोशाक और झंडा लेकर रेलवे स्टेशन पंहुचे और उन्होंने “नरेंद्र मोदी ट्रेन टिकट सेंटर” खोला,और मानव ट्रेन बनाकर किराया और माल भाड़ा बढ़ाने का विरोध किया।
छोटी लाइन के मेन गेट पर मोदी का मुखौटा लगाए कार्यकर्ता को बैठाया, जो डमी स्वरूप महंगे टिकट दे रहा था। यात्रियों को महंगी नमो चाय भी पिलाई कुछ कार्यकर्ताओं ने इंजन पर सवार होकर मोदी की महंगी ट्रेन यात्रा निकाली। अमित सोनकिया, दीपक वानखेड़े, विजय कदम, दीपक छाबड़ा व सन्नी राजपाल मौजूद थे।