लोकल इंदौर . कांग्रेस का प्रदेश बंद के दौरान आज इंदौर मेंबीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झडप होने का समाचार है . बीजेपी नेता जहां मंत्री वीरप्पा मोइली द्वारा नरेंद्र मोदी पर की गयी टिप्पणी के विरोध में उनका पुतला जला रहे थे, वहीँ बंद कराने के लिए निकले कांग्रेसी आमने सामने हो गये . हालांकी बाद में दोनों ही दल शांत हो गए