लोकल इन्दौर ७ सितम्बर। मध्यभारत में पहली बार इंदौर में क्लाउड कम्प्यूटिंग, एण्ड्राइड, मैनफ्रेम तथा अन्य सामयिक प्रौद्योगिकी पर आधारित एक पाठ्यक्रम कोर्स क्वेस्ट एडयुवेंचर्स प्रारम्भ करने जा रहा है।
अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड के उद्यम क्वेस्ट एडयुवेंचर्स के डायरेक्टर श्री रोमिल जैन ने आज पत्रकारो को बताया कि आने वाले समय में जब इंदौर में टीसीएस और इन्फोसिस जैसी कंपनिया आ रही हैं अनेक रोजगार के अवसर उपलब्ध होगे। उनके अनुसार कालेज से निकल कर कार्पोरेट कल्चर में जाने के बीच अनेक चीजे सीखना होती है कई बार तो न्योक्ता इन्हें सीखता है और अनेक बार छात्र को अडचनो को सहना होता है। उनके अनुसार वे जो क्लाउड कम्प्यूटिंग, एण्ड्राइड, मैनफ्रेम तथा अन्य सामयिक प्रौद्योगिकी पर आधारित कोर्स ले कर आए वे उनके लिए सहायक होगा। उनके अनुसार यूटीआई और अन्य संस्थानों से केम्पस हेतु चर्चा जारी है।