इंदौर में खादिम ने खोले अपने दो स्टोर
लोकल इंदौर ३ जून , देश में 500 करोड़ का टर्न ओवर करने वाले भारत के सबसे बड़े फूट वियर में से एक खादिम ने इंदौर में शुक्रवार को अपने दो नए स्टोर की शुरुआत की . मध्य प्रदेश में कम्पनी के इन दो स्टोर के साथ स्टोरों की संख्या 10 हो गई .कम्पनी के सी ई ओ सुमन राय ने इस अवसर पर मीडिया को बताया कि इन दो स्टोर की मदद से सालाना ३ करोड़ से अधिक का करोबार हो सकेगा ,
उन्होंने कहा कि देश के 21 राज्यों में खादिम की ६५० स्टोर है ,मध्य प्रदेश में 30 नए स्टोर खोलने की योजना है .एबी रोड और एम जी रोड पर खोले गये इन स्टोर पर 300 रुपए से रेंज शुरु है.उनके अनुसार साउथ में वे बाटा के करीब है