इंदौर में गार्ड की हत्या कर तिजोरी लूटी

इंदौर 17 जून । इंदौर के रेस कोर्स रोड पर आज शाम एक गार्ड की हत्या कर तिजोरी लूट लेने का मामला सामने आया है । पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है \

मिली जानकारी के अनुसार रिलाईंस  लाईफ इन्शुरेन्स के रेस्कोर्स रोड स्थित  कार्यालय में तैनात गार्ड  नंदकुमार यादव की ह्त्या कर दी गयी । हत्या का पता रात पाली के गार्ड के  आने  पर चला । पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गयी की हत्या कब और किसने की ,और लूटी गयी तिजोरी में क्या था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×