लोकल इंदौर .प्रदेश सरकार ने दिल्ली की मेट्रो और मुंबई की मोनो रेल प्राणाली को ठुकराते हुए इंदौर में देश की पहली ‘लाइट मेट्रो ट्रेन’ चलाने का फैसला किया है. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में इसे मंजूरी दी है। लोकल इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार इसी हफ्ते लाइट मेट्रो की औपचारिक मंजूरी के आदेश जारी कर कंपनी को डीपीआर के अगले चरण का काम शुरू करने के लिए कहा जाएगा। मंत्री विजयवर्गीय के अनुसार अब लाइट मेट्रो के लिए सर्वे कर स्टेशन की लोकेशन और टोपोग्राफी के हिसाब से प्रोजेक्ट की विस्तृत रिपोर्ट बनाई जाएगी। लोकसभा चुनाव की वजह से लाइट मेट्रो की डीपीआर जून 2014 तक बनेगी। इसके बाद सरकार द्वारा टेंडर जारी कर काम शुरू कर दिया जाएगा। यदि सभी प्रक्रियाएं वक्त पर पूरी हो गई तो चार से पांच साल में यह ट्रेन शहर में दौड़ती नजर आएगी।