लोकल इन्दौरः25 मार्च, टीकमगढ के एक नेता के यहाँ काम करने वाले दो नौकरों को इन्दौर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों चोर नेता के यहाँ से चुराये गये सोने को सराफा बाजार में ठिकाने लगा पाते उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ गये.
क्राइमब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक सराफा बाजार में चोरी का माल बेचने के लिए घुम रहे है. इस सूचना पर पुलिस ने दोनों युवकों को पकडा और उनके पास से करीब 45 ग्राम का सोने का टुकडा जब्त किया. पूछताछ में उन्होनें अपना नाम महिपत पिता प्रभुलाल और मुकेश पाल बताया. दोनों ही युवक चचेरे भाई है. जब्त सोने के टुकडे के बारें में उनका कहना था कि माल उनके परिवार का है और वे इसे बेचने इन्दौर आये थें. लेकिन पुलिस को उनके इस बयान पर सन्देह हुआ तो कडाई से उनसे पूछताछ की गई. जिसमें उन्होनें बताया कि वे टीकमगढ के जातरा में रहने वाले गोविन्दसिंह गौर के यहाँ काम करते है. काम के दौरान ही उन्होनें यह सोने का टुकडा चोरी किया था. जिसे बेचने आये थें