इंदौर में जलाया वैदिक और हाफिज सईद का पुतला
लोकल इंदौर 18 जुलाई .वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की आतंकी हाफिज सईद से मुलाकात को लेकर इंदौर में शुक्रवार को कांग्रेस और शिवसेना दोनों ने अलग-अलग स्थानों पर वैदिक और सईद के पुतले जलाए. कांग्रेस ने इस मुलाकात को भाजपा-आरएसएस के इशारे पर की गई मुलाकात बताते हुए मांग की कि इस मुलाकात का ब्यौरा देश के सामने लाया जाना चाहिए। उधर शिवसेना ने प्रेस क्लब के बाहर वैदिक और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड सईद का पुतला जलाया.. शिवसेना ने भी वैदिक की एक आंतकी से मुलाकात को अनुचित बताया.. शिवसेना ने भी मांग की कि वैदिक पूरे देश को बताए कि उन्होंने एक आतंकी से मुलाकात क्यों की.. साथ ही वे आतंकी सईद तक कैसे पहुँचे ये भी बताएँ…