लोकल इंदौर 23 सितम्बर ।इंदौर में चार से छह अक्तूबर के बीच होने वाले निशस्त्रीकरण और विकास पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अमेरिका, इंग्लैंड, स्विट्जरलैंड, श्रीलंका और नेपाल समेत करीब ३० देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। आयोजकों के मुताबिक इस सम्मेलन में विश्व शांति और विकास के अलग-अलग प्रस्तावों पर आधारित इंदौर घोषणापत्र भी जारी किया जायेगा।
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एएम अहमदी और पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश राणा भगवानदास संयुक्त रूप से इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।