लोकल इंदौर 28 अगस्त । दि टेक्सटाईल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की एम पी युनिट द्वारा दो दिवसीय नेशनल टेक्सटाईल्स समिट 2013 का आयोजन 30 अगस्त से इंदौर में किया जा रहा है। इस समिट में भाग लेने के लिए देश भर से 1000 से अधिक टेक्सटाईल इंडस्ट्रीज के दिग्गज आ रहे है। कार्यक्रम के दौरान फैशन शो का आयोजन भी किया जाएगा । जिसमें फेमिना मिस इंडिया संजना डिजूसा समेत कई जाने माने मॉडल्स रेंप पर अपने जलवे बिखेरेंगे ।
ये जानकारी आज दि टेक्सटाईल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की एम पी युनिट के अध्यक्ष श्री एन एस निर्वाण , सचिव श्री अषोक वेदा , उपाध्यक्ष श्री विलास अग्रवाल व एस पाल तथा वाईस चेयरमेन श्री आर एस वर्मा व सुरेश माहेश्वरी , सहयोगी पुरुषोत्तम पसारी ने पत्रकार वार्ता में दी । उन्होने बताया कि देश भर में टेक्सटाईल इंडस्ट्रीज की नई संभावनाओं और चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए इस समिट का आयोजन किया जा रहा है।
समिट का शुभारंभ 30 अगस्त को सुबह 9 बजे केंद्रिय टेक्सटाईल मंत्री डॉ के एस राव व प्रदेश् के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ सांईस एंड टैक्नालाजी सांवेर रोड के सभागृह में होगा ।