लोकल इंदौर .इंदौर में चुनाव खत्म होते ही बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक परिवार को बंधक बनाकर डकैती डाल दी.डकैतों में परिवार की महिला सदस्य के मंगलसूत्र और हाथ से अंगूठी तक छीन ली… ज्यादा माल नहीं मिला तो बच्चों के कपड़े, रजाई और घर का छोटे से छोटा सामान भी ले गए .
एरोड्रम थाना क्षेत्र के लेक पैलेस कॉलोनी में रात के करीब डेढ़ से दो बजे के मध्य डकैत ने यहां रहने वाले चौहान परिवार के यहां खिड़की से प्रवेश किया… इसके बाद पूरे परिवार को हथियारों की नोंक पर बंधक बना लिया… डकैत यहां से हजारों रूपयों की नकदी… जेवरात और अन्य कीमत सामान लेकर चले गए… इसके अलावा उन्होंने मकान के दूसरे हिस्से में रहने वाले परिवार के मकान को भी निशाना बनाया और वहां से कीमती सामान लेकर चले गए।