लोकल इंदौर १८ सितम्बर . देश में बढ़ते डिजिटल मार्केटिंग को देखते हुए इसे सिखाने के लिए इंदौर में स्कूल ऑफ इंटरनेट लर्निंग (SOIL)को खासा प्रतिसाद मिल रहा है .संस्था के फाउंडर डायरेक्टर श्री रत्नेश द्विवेदी के मुताबिक ये ऐसा संगठन है जिसका नेतृत्व डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़े दिग्गज विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा हैं। हम देश ही नहीं बल्कि विदेशों के भी अग्रणी डिजिटल मार्केटिंग स्पीकर्स और व्यवसाइयों से स्टूडेंट्स को वन टू वन संवादकरने का मौका देते हैंए यहीं कारण है कि हम अन्य डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म्स से अलग हैं।यहां विशेषज्ञ अपने काम व जीवन के विभिन्न अनुभवों का उदाहरण देते हुएडिजिटल मार्केटिंग का वास्तविक महत्त्व समझाते हैं। एसओआईएल आपको मार्केटिंग विशेषज्ञों के साथ लाइव क्लासेज उपलब्ध कराता है ताकि आप अपने डाउट्स बेहतरतरीके से क्लियर कर पाएं। एसओआईएल से जुड़ने वाले किसी भी स्टूडेंट को मुफ्त डेमो क्लासेस लेने की सुविधा भी दी गई l