लोकल इंदौर . इंदौर में शनिवार शाम से शुरू हुई दो दिनी गुलाब प्रदर्शनी में सवा लाख से ढाई लाख तक के बोनसाई पौधे आए है . गांधी हाल में रोज सोसाईटी द्वरा आयोजित प्रदर्शनी में इस बार गुलाब की भिन्न भिन्न किस्मों के अलावा हरा गुलाब लोगों की पसंद बना हुआ है . इसके अतिरिक्त यहाँ लगे भिन्न नर्सरी के स्टालों पर भी लोग गुलाब खरीद रहे है . फईकास के कुछ बोनसाई पौधे ११ हजार से ढाई लाख तक कीमत के थे जो दर्शकों को अपनी ओर खींच रहे थे .