इंदौर में दवा व्यापारी से लूटे ७ लाख

loot-indore_201475_153247_05_07_2014लोकल इंदौर 5 जुलाई . इंदौर के RNT मार्ग पर शनिवार दिन दहाड़े एक दवा व्यापारी से ७ लाख रुपए लुटने की घटना हो गई. तिलक नगर निवासी प्रवीण सेठ अपने साथी के साथ बाईक पर आ रहे थे . बिना नम्बर की बाईक पर आये दो युवक उनके हाथे रखा ७ लाख रुपयों से भरा छीन कर भाग गए . पुलिस मामले की जाँच में जुटी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×