लोकल इंदौर ४ मई .दिल्ली से आई टीम ने आज इंदौर में गाैराकुंड चाैराहे स्थित सागर ज्यूस पर कार्यवाही करते हुए यहाँ पिंजरे में बंद कर रखे पक्षियाें काे जब्त करते हुए उन्हें चिड़ियाघर भेज दिया . टीम ने इस मामले में राजू सागर से पूछताछ भी की।यह कार्यवाही पशु-पक्षी सुरक्षा अधिनियम के तहत यह की गई है। इस मामले में राजू सागर पर कानूनी कार्रवाई भी हाे सकती है।
मिली जानकारी अनुसार दिल्ली से आई एक टीम सुबह अचानक गाैराकुंड स्थित ज्यूस सेंटर पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। टीम काे देख कर्मचारियाें पर हड़कंप मच गया। इससे पहले भी शिकायत मेनका गांधी तक पहुंची थी। तब भी चेतावनी दी गई थी। लेकिन इसके बाद भी सागर ने काेई कदम नहीं उठाया। राेड किनारे बनी दुकान पर बड़ी संख्या में पक्षी पिंजराें में ठूंस कर रखे गए थे। यह एक्ट का खुला उल्लंघन है।