लोकल इंदौर . आपने आज तक १०० करोड़ का नोट नही देखा होगा दरसल शहर में शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिनी मुद्रा उत्सव में १०० करोड़ का नोट प्रदर्शित किया गया है . सन् १९९३ में मध्य योरप के देश युगोस्लाविया ने मुद्रास्फीति के दौर में १००, ५० और १० करोड़ के नोट जारी किए थे २००३ के पहले तक यहां की मुद्रा दिनार थी अब यूरो प्रचलित है.इस नोट को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता बनी हुई है