लोकल इंदौर , पश्चिम बंगाल की एक युवती फिर इंदौर में देह व्यापार के लिए बेच दी गयी . बेची युवती को शुक्रवार शाम नयागांव क्षेत्र स्थित मकान पर दबिश दे कर छुडाया गया .
मिली जानकारी के अनुसार इस २३ वर्षीय युवती को नयागांव निवासी दंपति ने इंदौर के दो दलालों बाबा और इमरान से १५ दिन के लिए ४० हजार रुपए में खरीदा था। पुलिस युवती से पूछताछ कर उसके परिजन का पता तलाशने में जुटी है। इससे पहले भी कोलकाता की एक युवती को छुडाया गया था .