लोकल इंदौर 18 अगस्त । गुजरात आरटीओ से पास 50 से अधिक कारें मेट्रो टेक्सी के रूप मे इंदौर में चल रही हैं। बताया जा रहा है कि इन टेक्सियों पर इंदौर आरटीओ चाह कर भी कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार इन कारों को मेट्रो टेक्सी के रूप राजस्थान के रोशन अग्रवाल नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। ये सभी कारें गुजरात आरटीओ से पास है। संचालक की उंची पहुंच के कारण शहर में दौड रही इन टेक्सियों से आरटीओ कोई कार्यवाही नही कर टेक्स नही वसूल पा रहा है।