इंदौर में द इण्डियन आर्बीट्रेशन एवं मिडियेशन सेंटर का उद्घाटन
लोकल इन्दौर04 मई।मध्यप्रदेश में पहली बार द इण्डियन आर्बीट्रेशन एवं मिडियेशन सेंटर का शनिवार को इंदौर के रविन्द्र नाटय गृह में उद्घाटन किया गया। सेंटर का उद्घाटन न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा व अन्य न्यायाधीशो की उपस्थिति मे किया गया। इस सेंटर की सहायता से कई कानूनी प्रकरणो का निराकरण शीघ्र हो सकेगा।
इस अवसर पर समारोह में उपस्थित हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस आय.एस.श्रीवास्तव ने कहा कि आर्बीट्रेशन व मिडियेशन के माध्यम से प्रकरणो का शीघ्र निराकरण हो जाता है। इसमे मात्र 3 से 4 महिने का समय लगता है।