इंदौर में धूम धाम से मना सचिन का बर्थडे 300 क्रिकेट बेट भी बटे

लोकल इंदौर 24 अप्रैल। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर सचिन फेंस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट स्पर्धा में नन्हे बालकों के साथ बालिकाओं के भी अलग से मुकाबले हुए, जिसमें अनेक बालिकाओं द्वारा प्रभावी प्रदर्शन किया गया और इन बालिकाओं ने खुब चौके-छक्के लगाएं। इसके अलावा 300 बेट भी बांटे गए।
बापट चौराहे स्थित मैदान पर खेली जा रही इस स्पर्धा में लगभग 10 बालिकाओं की टीमें भाग ले रही है, जबकि 10 से 15 वर्ष आयु समूह में 32 बालकों की तथा 6 से 10 वर्ष आयु वर्ग में 20 बालकों की टीमें शिरकत कर रही है। नन्हे बच्चों का उत्साह व जोश देखने लायक था। इन 300 बच्चों को आज चंदूराव शिंदे, अजय सालूंके, ललित सावंत, पिंटू चौधरी व रोहित चौधरी के आतिथ्य में क्रिकेट बैट व अन्य खेल सामग्री वितरीत की गई। आज भी सचिन के 40वें जन्मदिन पर आकर्षक केट काटा गया तथा भव्य आतिशबाजी की गई। बालक व बालिका वर्ग की क्रिकेट स्पर्धा 27 अप्रैल तक चलेगी।