लोकल इंदौर .इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों को 2 मई से भारत में खेले जाने वाले आई पी एल मेचो का नजारा इंदौर के मैदान पर देखने को नही मिल सकेगा .भारत में होने वाले मैचों में इंदौर को कोई मैच आवंटित नहीं किया गया है जबकि रांची, कटक और अहमदाबाद को मैच मिले हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। भारत में लीग चरण के 36 मैच और चार प्लेऑफ के मैच होंगे।