लोकल इंदौर 20 अगस्त। आगामी 23 अगस्त को इंदौर में ही नही देश में पहली बार 2121 मीटर लम्बा साफा भगवान देव नारायण के श्रीचरणों में 2121 मीटर लंबा साफा समर्पित किया जाएगा।
आयोजन की जानकारी देते हुए सुरेश जैन ने बताया कि राजस्थान एवं मालवा- निमाड़ के विभिन्न अंचलों में रहने वाले इंदौर में 23 अगस्त शुक्रवार को प्रात: 9 बजे बडा गणपति से देवधरम- गोम्मटगिरी स्थित देवनारायण मंदिर तक भव्य साफा यात्रा निकालकर मंदिर में 2121 मीटर लम्बा साफा समर्पित करेंगे।
इस साफा यात्रा में प्रदेश के अलावा राजस्थान के भी अनेक व्यक्ति भाग लेगे जिनमें
राजस्थान के वरिष्ठ सासंद एवं गुर्जर आंदोलन के नेता श्री किरोडीमल बैसला, के अलावा राजस्थान की प्रख्यात भजन गायिका रानी रंगीली भी अपने साथियों सहित भजन प्रस्तुत करेगी।