इंदौर में निशुल्क मिलेगा नेपाली रुद्राक्ष
लोकल इंदौर 1३ जून शहर में पहली बार एक ही छत के नीचे 400 अधिक दुर्लभ जड़ी बूटियों का संग्रह, नवगृह एवं और नक्षत्रों पर आधारित पौधों, वनस्पति की मूल्यवान देशी-विदेशी प्रजातियों तथा आयुर्वेद एवं जड़ी-बूटी से आसाध्य रोगों के परीक्षण जैसे संकल्पों के साथ 4 दिवसीय वन मेला गांधी हाल में 14 जून शनिवार को प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होगा। इन सभी जड़ी-बूटियों, दुर्लभ पौधों की प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10 से रात 10 बजे तक नि:शुल्क खुली रहेगी। प्रत्येक दर्शक को उनके ग्रहों के अनुकूल नेपाली रूद्राक्ष का नि:शुल्क उपहार भी दिया जाएगा।
मेले में प्रदेश के पचमढ़ी, बैतूल, होशंगाबाद, खंडवा, मंडला, सिवनी, अमरकंटक, छिंदवाडा, जुन्नारदेव, बस्तर, झाबुआ जैसे वनबाहुल्य जिलों में असाध्य रोगों का उपचार करने वाले वैद्यो-हकीमों को भी विशेष जगह दी गई है जो यहां पीडि़त मरीजों की हर किस्म की बीमारी का परीक्षण एवं उपचार भी करेंगे। इन सभी वैद्यों-हकीमों की संगोष्ठी भी होगी, जिसमें वे अपने अनुभवों के साथ ही अपने साथ लाई गई जड़ी-बूटियों की महत्ता उपयोगिता और शासन से अपनी अपेक्षाओं के बारे में विचार मंथन भी करेंगे।