लोकल इंदौर . इंदौर के बानगंगा थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस ने तीन व्यक्तियों को पकड कर उनके पास से 800 ग्राम बरुन शुगर जप्त की है .बाज़ार में इसकी कीमत ढाई करोड़ बताई जा रही है . जानकारी के मुताबिक़ ये लोग राजस्थान से इस नशीले पदार्थ को इंदौर के रास्ते कही ओर डिलीवरी के ले जा रहे थे