लोकल इंदौर , इंदौर एयर पोर्ट पर देर रात आय कर विभाग ने ले जाया जा रहा ढाई करोड़ कीमत का सोना पकड़ा है . सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद ये इस तरह की पहली कार्यवाही है . बताया जा रहा है कि ये सोना गहनों के रूप में है . विभाग ने इनकी रसीद मांगी तो ले जाने वाला नहीं दिखा सका .सूत्रों के मुताबिक़ ये सोना किसी प्रदर्शनी के लिया लाया गया था .आय्कार विभाग ने इसकी सुचना चुनाव आयोग को दे दी है