लोकल इंदौर . इंदौर में पुलिस ने एक नकली नरेन्द्र मोदी को पकड़ा . गुरुवार को
जब शहर में मतदान जारी था तब ये सड़क पर मोटर सायकल पर ये नरेन्द्र मोदी शान से बीजेपी का झंडा लगाए चले जा रहे थे . सड़क पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जब नरेन्द्र मोदी को देखा तो उनहोंने इस मोदी को रोका ,और समय सीमा समाप्त होने के बाद चुनाव प्रचार करने के अलावा जब मोटर सायकल के कागजात मांगे तो ये मोदी पहले तो धौस दिकाने लगे मगर जब महिला पुलिस कर्मी सख्त लहजे में आई तो माफी मांगने लगे . बाद में पुलिस ने इन्हें जुर्माने के बाद छोड़ा .