
लोकल इंदौर 19 जनवरी । देश भर में 100 से अधिक स्थानों पर श्रीमद् भागवत कथा को करने वाले संत लोकेशानन्द महराज पहली बार इंदौर में 21 से 27 जनवरी तक दशहरामैदान में आयोजित सातदिवसीय श्रीमद्भागवत भक्ति सत्संग में अपने आशीर्वचन देंगें।
श्री हरि सेवा समिति के नितिन अग्रवाल ने आज पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में इंदौर के अलावा राजस्थान ,महाराष्ट्र पंजाब,गुजरात के महराज के शिष्य और श्रद्धालु इंदौर आ रहे है। आयोजन स्थल पर करीब 35 हजार से अधिक श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसी के साथ पार्किंग की भी व्यवस्था है। कथा के समापन पर पर्यावरण को संरक्षण देने के उदे्दश्य से आंवला तुलसी ओर नीम के पौधों का वितरण किया जाएगा ।