लोकल इंदौर 2 जनवरी , (नप्र)। कल एक बार फिर पेट्रोल के भाव 1.29 पैसे और डीजल के भाव 95 पैसे बढ़ाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में 67 बार कीमतों को घटाया बढ़ाया गया है। पेट्रोल डीजल के कारोबार से जुड़े लोगों के मुताबिक़ ये दाम इंदौर में अब तक के सबसे महंगे दाम है .
यूपीए सरकार के कार्यकाल में जब कच्चे तेल के भाव 130 डॉलर और रुपए की कीमत 67 रुपए प्रति डॉलर थी उस दौरान भी पेट्रोल 75 रुपए से ऊपर नहीं बेचा गया। परंतु अब कच्चे तेल के भाव 55 डॉलर प्रति बैरल और रुपए की कीमत 67.97 पैसे के लगभग बनी हुई है। इसके बाद भी अब तक का सबसे महंगा पेट्रोल लोग खरीद रहे हैं।
पेट्रोल डीजल सहित महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार मई 2013 में सत्ता में काबिज हुई थी। उस दौरान पेट्रोल के भाव अधिकतम 76.12 पैसे थे और डीजल के भाव 59.34 पैसे थे। परंतु अब डीजल के भाव कल 64.94 पैसे और पेट्रोल के भाव 77.70 पैसे हो गए हैं।