लोकल इंदौर 6 अक्टूबर। हड़ताली ट्रक संचालको को अपना समर्थन दे रहे पेट्रोल टेंकर संचालको के कारण शहर के पम्प पर पेट्रोल की किल्लत होना शुरू हो गई है। रविवार शाम तक शहर के कई पम्प पर पेट्रोल डीजल खत्म हो गया हैं। जिन पम्प पर पेट्रोल है। वहा लंबी लंबी कतार लगी हुई हैं। हड़ताल अगर जारी रहती है। तो लोगो के सामने बड़ी समस्या हो जाएगी । शहर में कुछ पम्पों पर पेट्रोल नहीं के बोर्ड लग गए और जहाँ है वहां लम्बी लम्बी कटारे लगी हुई है ।