लोकल इंदौर। बीएसएनएल इंदौर ने पोर्टेबल एक्सचेंज की तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है बतौर प्रयोग बीएसएनएल ने इसे निपानिया क्षेत्र की एक टाउनशिप में शुरू भी कर दिया है।
इस तरह काम करता है एक्सचेंज
इस तकनीक में किसी भी बहुमंजिला इमारत या कॉलोनी में बड़े बॉक्स के आकार का एक्सचेंज लगाया जाता है। इसमें लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने की क्षमता होती। एक एक्सचेंज से 100 घरों में कनेक्शन दिए जा सकते हैं। एक्सचेंज के लिए बिजली का इंतजाम बिल्डिंग से ही किया जाता है। लाइट गुल होने के दौरान एक्सचेंज ठप न हो इसलिए छह घंटे बैकअप की बैटरी भी इसमें लगी होती है। पोर्टेबल एक्सचेंज तक बिजली पहुंचाने के ऑप्टिकल फाइबर का इस्तेमाल किया जाता है।