लोकल इंदौर ३ जुलाई .मानसून आने की घोषणा के बाद से ही गायब बादलों ने मंगलवार सुबह पूरे आसमान को ढंक लिया। कुछ इलाकों में रिमझिम फुहारों ने लोगों को भिगो भी दिया। काले घने बादलाें और तेज ठंडी हवाओं उमस से परेशान लोगों को जहां राहत दी.मौसम विभाग के अनुसार इंदौर और आसपास के गांव, शहरों में मानसूनी गतिविधि 6 जुलाई के बाद शुरू होगी। अब तक इंदौर में जितना पानी बरसा वह औसत के करीब है।मौसम विभाग ने 27 जून को प्रदेश में मानसून आने की अधिकृत घोषणा की थी। विभाग की घोषणा के बाद 28 जून को एक घंटे बारिश हुई थी। विभाग की माने तो अभी बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कोई सिस्टम नहीं बना, इसलिए तेज बारिश के लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा